गणेश चतुर्थी का पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में गणेश चतुर्थी की विशेष धूम रहती है। महंत श्री पारस भाई जी ने कहा कि गणपति बप्पा की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही सौभाग्य में वृद्धि होती है।
भगवान गणेश प्रथम पूज्य देव माने जाते हैं। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि गणेश जी की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न-बाधाएं आपके जीवन से हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं। इसलिए उनको विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।