Back to privious Page

चैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा

...

हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। इस समय आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही नौ दिनों तक व्रत उपवास रखा जाता है। महंत श्री पारस भाई जी ने कहा कि मां दुर्गा की श्रद्धा भाव से पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूरी होती हैं।
मां दुर्गा की पूजा का महापर्व नवरात्रि को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे बहुत बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में नवरात्रि एकमात्र ऐसा पर्व है जो कि साल में चार बार मनाया जाता है, इसमें 2 गुप्त और 2 प्रकट नवरात्रि होती हैं। साल में चार बार नवरात्रि पड़ती हैं लेकिन अधिकतर लोग चैत्र नवरात्रि और अश्विन माह में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि के बारे में ही जानते हैं। इसके अलावा दो अन्य नवरात्रि होती हैं, जिसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है।
साल में पड़ने वाली सभी नवरात्रि में मां भगवती के 9 रूपों की पूजा-उपसाना 9 दिनों तक की जाती है। चैत्र नवरात्रि जिसे कि वसंत नवरात्रि या चैती नवरात्रि भी कहा जाता है। इन दिनों साधक दिन भर उपवास कर रात्रि में पूजा-अर्चना के बाद फलाहार करते हैं जिससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।


About us

Personalized astrology guidance by Parasparivaar.org team is available in all important areas of life i.e. Business, Career, Education, Fianance, Love & Marriage, Health Matters.

Paras Parivaar

355, 3rd Floor, Aggarwal Millennium Tower-1, Netaji Subhas Place, Pitam Pura, New Delhi - 110034.

   011-42688888
  parasparivaarteam@gmail.com
  +91 8882580006