नवरात्रि में क्यों रखी जाती है अखंड ज्योति ?
Blog, 15/04/2024
नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी धरती पर आकर अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मंदिरों या घरों में कलश स्थापना के बाद अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाती है। यानि नौ दिनों तक लगातार माता रानी के नाम की अखंड ज्योति जलाई जाती है। अखंड ज्योति का अर्थ होता है जो खंडित न हो। जो ज्योति बिना बुझे निरंतर जलती रहे उसे कहा जाता है अखंड ज्योति। आखिर अखंड ज्योति क्यों जलाई जाती है और इसको जलाने का क्या है महत्व चलिए जानते हैं।
क्या है महत्व अखंड ज्योति का ?
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। साथ ही अखंड ज्योति को भी प्रज्जवलित किया जाता है। अखंड ज्योति को घर में जलाने से घर में खुशियाँ आती हैं और माता रानी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है। आपकी जो भी कामना होती है माँ उसको बहुत जल्दी पूरा करती है। ऐसा भी माना जाता है कि नवरात्रि में अखंड ज्योति का बुझना शुभ नहीं होता है।
पौराणिक मान्यता है कि अखंड ज्योति से आपके घर-परिवार में जितनी भी परेशानियाँ और दुःख होते हैं उन सबका अंत हो जाता है। आपको जीवन में वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। यदि आप नौ दिनों तक बिना बुझे अखंड ज्योति जलाते हैं तो जीवन में कभी भी अंधकार नहीं आता है। यही वजह है कि नवरात्रि के पावन पर्व में अखंड ज्योति जलाई जाती है।
अखंड ज्योति को जलाने के क्या हैं नियम ?
- अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने से पहले भगवान गणेश, मां दुर्गा की आराधना करें।
- अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के बाद ज्योति की देखरेख समय-समय पर करना जरुरी है।
- अखंड ज्योति जलाने के लिए शुद्ध देसी घी या शुद्ध तेल का प्रयोग करें।
- इसे प्रज्वलित करने से पहले इसमें आप थोड़े से चावल भी डालें।
- अखंड ज्योति को जलाते हुए यह ध्यान रखें कि कलावे की लंबाई इतनी हो कि ज्योति नौ दिनों तक लगातार जलती रहे।
- समय-समय पर दीपक में तेल डालना चाहिए और उसे हवा से बचाकर रखना चाहिए।
- जैसे ही दीपक में घी या तेल कम हो तुरंत डाल दें।
- अखंड ज्योति को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए।
- नौ दिन बाद दीपक को खुद से न बुझाएं बल्कि उसे खुद ही बुझने दें।
अखंड ज्योति के फायदे
- नवरात्रि में दीपक जलाने से परिवार में सुख-शांति और पितृ शांति रहती है।
- नवरात्रि में छात्रों के लिए घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
- यदि दीपक की लौ सोने के समान जल रही हो वह दीपक आपके जीवन में सुख संपत्ति लेकर आता है।
- अखंड ज्योति नौकरी और बिज़नेस में उन्नति का संदेश देता है।
- ज्योति प्रज्वलित का मतलब है कि नौ दिन मां आपके घर में विराजमान हैं।
जिस प्रकार दीपक की ज्योति हमेशा ऊपर की ओर उठती है उसी प्रकार मानव का जीवन भी ऊपर की ओर निरंतर बढ़ता रहे, यानि आकाश की ऊँचाइयों को छूता रहे और सबका कल्याण हो। यही अखंड ज्योति का अर्थ है।
Also Read :-